Wildlife

Aishwin के संन्यास के फैसले ने विराट कोहली की आंखों नम

Ashwini ne liya sannyaas lene ka phaisala

भारत के स्पिनर रविंद्रचंदन अश्विन ने गामा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद बहुत बड़ा फैसला लिया है उन्होंने मैच खत्म होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया l वह रोहित शर्मा के साथ प्रेस कांफ्रेंस के लिए आये l उन्होंने सभी पत्रकारों को अपने फैसले के बारे में बताया l

Sports:- इसमें पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें की अश्विनी विराट कोहली के साथ बातचीत करते हुए तथा अश्वनी कोई ऐसी बात कह देते हैं विराट कोहली उन्हें गले लगा लेते हैं l उसे अनुमान लगाए जाने लगा कि अश्विनी अभी न्यास लेने वाले है l और मैच के बाद ऐसा ही हुआ l विराट कोहली भी इमोशनल हो गए l

विराट कोहली ने twitter पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि मैं आपके साथ 14 वर्ष तक खेला आज अपने संन्यास लिया तो मैं थोड़ा इमोशनल हो गया l

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *